JAN ADHAR CARD DOWNLOAD KAISE KARE
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन 2023
क्या आप जन आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है ऑनलाइन राजस्थान जन आधार योजना पोर्टल या मोबाइल ऐप से. यदि ऐसा है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े Rajasthan Jan Aadhar Card Download 2023 की प्रक्रिया को जान ने के लिए. जनाधार कार्ड डाउनलोड करना काफी सरल है और इसे कोई भी कर सकते है वो भी घर बैठे फ्री में जन आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करना जरुरी है बन जाने के बाद. बिना जन आधार के आप राजस्थान में कोई भी सरकारी सेवा का लाभ नहीं उठा सकते है. अगर, आपने अभी तक अपना जन आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो पहले ऑनलाइन पंजीकरण करे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जन आधार स्टेटस चेक करे की वो बना की नई. यदि बन जाता है तो फिर जन आधार कार्ड डाउनलोड कर ले.
जन आधार कार्ड निकालने के लिए कई तरीके है जैसे अपने नाजिदकी Janaadhar eMitra सेंटर जाके, मोबाइल एप्लीकेशन और ऑनलाइन SSO (Rajasthan Single Sign On) पोर्टल के द्वारा. आप चाहे तो अपने भामाशाह कार्ड से जनाधार निकाल सकते हैं. मैं आपको आपको तीनो प्रक्रिया बताऊँगा, इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अच्छी तरह से समझे स्टेप वाइज.
जन आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- Jan-Aadhar Acknowledgement ID
- Jan-Aadhar ID/Number.
- Family ID
ऊपर दिया गए दोनों में से कोई एक आईडी होना अनिवार्य है Download Jan Aadhar Card With Mobile Number करने के लिए. यदि नहीं यही तो पहले जन आधार के ऑफिसियल पोर्टल से या ऐप से आईडी डिटेल्स निकलवा ले और फिर डाउनलोड की प्रक्रिया में घुसे. ध्यान रहे की जनाधार डाउनलोड करने से पहले आपने अपना जन आधार स्टेटस चेक कर लिया है.
जनाधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन | JAN AADHAR DOWNLOAD ONLINE
- इस लिंक पर जायँ: https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard
- “Know your Jan Aadhar Id” ऑप्शन पर क्लीक करना है.
Comments
Post a Comment